क्राइम ब्रांच और थरवई पुलिस ने तीन पशु तस्करों को दबोचा

 पशु तस्करी ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार रात क्राइम ब्रांच और थरवई पुलिस की टीम ने हाइवे पर एक कंटेनर में 25 गोवंश जब्त किए। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में लिप्त बमरौली इलाके के दो अपराधियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।


कंटेनर में 25 गोवंश रस्सियों से जकड़े मिले


क्राइम ब्रांच इनवेस्टिगेशन विंग के श्रवण कुमार निगम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात थरवई में हंडिया कोखराज हाइवे पर कंटेनर रोका तो उसमें 25 गोवंश रस्सियों से जकड़े मिले। थरवई पुलिस की मदद से कंटेनर के ड्राइवर और खलासी समेत तीन लोगों को पकड़ लिया गया। थाने ले जाकर पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपितों में औरैया के अजीतमल इलाके में दलेल नगर गांव का निवासी मोहम्मद अंसार, मोहम्मद वसीम तथा पूरामुफ्ती में हटवा इलाके का नदीम है।


ट्रक मालिक है कौशांबी का


औरैया के अलावा कौशांबी के कोखराज, पिपरी, प्रयागराज में करेली, सोरांव, नैनी में भंडरा, उतरांव के कई इलाकों से गोवंश की तस्करी हो रही है। शहर के खुल्दाबाद में अटाला और कटरा में तो गोवंश के गोश्त का भी धंधा पुलिस की शह पर हो रहा है।