पंजाबी सिख समाज मुजफ्फरनगर ने पंचायती गुरूद्वारा पंचदरा समिति के बैनर पर जोरदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला दहन किया

पंजाबी सिख समाज मुजफ्फरनगर ने पंचायती गुरूद्वारा पंचदरा समिति के बैनर पर जोरदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला दहन किया !जिसमे सेकंडों की संख्या मेँ पंजाबी सिख समाज के लोगों ने हिस्सा लिया ! इस मौके पर डाक्टर प्रितपाल सिँह कथूरिया एवं सo सतनाम सिँह हँसपाल ने कहा कि गत दिवस पाकिस्तान के   ननकाना साहिब मेँ कुछ लोगों ने हमला कर पत्थरबाजी की है! यह कार्य शर्मनाक एवं निंदनीय है ! जिसकी माफ़ी नहीं दी जा सकती है! पाकिस्तान सरकार को दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा फाँसी देनी चाहिये ! ओर हम भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द मोदी से मांग करते है कि इस पर हस्तक्षेप कर वहां रह रहे अल्पसंख्यक सिखों एवं हिन्दुओ एवं धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पाकिस्तान सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर कड़े कदम उठाये ! 
     प्रदर्शन मेँ सoहरमिन्दर सिँह रूपराय एवं सo अभिजीत सिँह गम्भीर ने कहा कि हम पाकिस्तान  मेँ रह रहै हर एक सिख एवं हिंदू एवं अल्पसंख्यक परिवारो के साथ है वहां रह रहै किसी भी अल्पसंख्यक को घबराने की आवश्यकता नहीं है !